Jyoti Malhotra: हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने शनिवार को यूट्यूबर ज्योति रानी उर्फ ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान ज्योति के मामले में अब नया मोड आ गया है जिसमें पुरी (Priyanka Senapati) के कनेक्शन भी सामने आ गया है। रानी ने पिछले साल सितम्बर में ओडिशा के पुरी का दौरा किया था, जहां उनकी मुलाकात पुरी के एक कंटेंट क्रिएटर से हुई थी, जिसने हाल ही में पाकिस्तान के करतारपुर का दौरा किया था। इससे आईबी और पुलिस ने पूछताछ भी की है।
#JyotiMalhotra #priyankasenapati #Pakistanspy #haryanapolice